सीएनसी मशीन ऑफसेट। सीएनसी मशीन में ऑफसेट कैसे डालें?

दोस्तो सीएनसी मशीन में ऑफसेट का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।   
तो आज हम जानेंगे की सीएनसी मशीन में ऑफसेट क्या होते  हैं?
क्या होते है सीएनसी मशीन ऑफसेट:
दोस्तो सीएनसी मशीन अपने उच्च गुणवत्ता ( precision quality)  के कार्य के लिए जानी जाती है, अपने प्रोडक्ट की  इस गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हमें प्रोडक्ट के साइज का विशेष ध्यान रखना होता है। प्रोडक्ट के साइज को बनाए रखने के लिए हमें सीएनसी मशीन में कुछ  डाटा डालने  पड़ते है,  
इन्हीं डाटा को सीएनसी मशीन के ऑफसेट कहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सीएनसी मशीन में कितने ऑफसेट होते हैं। हिंदी ।

जानिए क्या है CNC और VMC मशीन में अंतर ।