जानिए क्या होती है सीएनसी मशीन और सीएनसी मशीन कैसे काम करती है।

  • जानिए क्या होती है सीएनसी मशीन:
दोस्तो अगर आप मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल फील्ड्  से हैं , तो आपने सीएनसी मशीन का नाम अवश्य ही सुना होगा। सीएनसी मशीन का पूरा नाम:
दोस्तो सीएनसी का पूरा नाम कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (COMPUTER NUMERICAL CONTROL)  होता है। सीएनसी मशीन के आने से इंडस्ट्रीज में बहुत सारे कार्य जल्दी व  अधिक गुणवत्ता के साथ होने लगे हैं।  सीएनसी मशीन 
खराद (LATHE) मशीन  का ही उत्तम  स्वरूप है। यह खराद 
मशीन के मुकाबले अधिक तेजी व गुणवत्तापूर्वक कार्य करती है।
सीएनसी मशीन कैसे कार्य करती है?
अभी हमने जाना कि सीएनसी मशीन क्या होती है , अब हम जानेंगे की यह कार्य कैसे करती है।

सीएनसी मशीन संख्या पद्धति (NUMBER SYSTEM) के अनुसार कार्य करती है , इसमें Xअक्ष (X Axis)और Zअक्ष(Z Axis) होते हैं। सीएनसी मशीन की अपनी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज होती है, जिससे इसको कमांड मिलते है, और उन्हीं कमांड के अनुसार इसके पार्ट्स कार्य करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सीएनसी मशीन में कितने ऑफसेट होते हैं। हिंदी ।

जानिए क्या है CNC और VMC मशीन में अंतर ।

सीएनसी मशीन ऑफसेट। सीएनसी मशीन में ऑफसेट कैसे डालें?