जानिए क्या है CNC और VMC मशीन में अंतर ।

CNC और VMC मशीन में क्या होता है अंतर?
दोस्तो वैसे तो CNC और VMC मशीन दोनों एक ही तरह की होती है, दोनों एक ही सिद्धान्त पर कार्य करती है, किन्तु इसके बावजूद भी CNC और VMC मशीन में कुछ अंतर होते 
है , आओ उन अंतरो के बारे में चर्चा करते हैं:
1). CNC मशीन अधिकतम केवल दो अक्ष (Axis) X और Z पर ही कार्य करती है, जबकि VMC मशीन न्यूनतम 3 व अधिकतम 5 व 7 अक्ष (AXIS) पर भी कार्य कर सकती है।
2).CNC मशीन में हम केवल गोल आकार(Round Shape) में ही किसी पीस (Product) को काट सकते है,जबकि वीएमसी मशीन पर हम अपने पीस को किसी भी आकार (गोलाकार, आयत, त्रिभुज आदि ) में   काट सकते हैैं 
3).CNC मशीन में हमारा पीस मशीन के स्पिंडल के साथ घूमता है और कटिंग करने वाला टूल अपनी जगह पर फिक्स रहता है जबकि, VMC मशीन में   हमारा पीस  मशीन  की स्लाइड  के साथ फिक्स किया जाता है और कटिंग करने वाला टूल मशीन के स्पेन्डल के साथ घूमता है।
तो यही कुछ अंतर सीएनसी मशीन को वीएमसी मशीन से अलग बनाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सीएनसी मशीन में कितने ऑफसेट होते हैं। हिंदी ।

सीएनसी मशीन ऑफसेट। सीएनसी मशीन में ऑफसेट कैसे डालें?