Posts

सीएनसी मशीन में कितने ऑफसेट होते हैं। हिंदी ।

Image
दोस्तों आज हम जानेंगे कि सीएनसी मशीन में ऑफसेट कितने प्रकार के होते हैं।                 (लाल बिन्दु के पास ऑफसेट बटन देखें) सीएनसी मशीन में ऑफसेट के प्रकार: सीएनसी मशीन में सामान्यत तीन तरह के ऑफसेट होते हैं। 1.work offset( वर्क ऑफसेट ) ( ऑफसेट बटन दबाने के बाद स्क्रीन के नीचे बाएं हाथ पर < का बटन दबाएं, उसके बाद WORK के नीचे वाला बटन दबाएं  ) 2.wear offset( वेयर ऑफसेट ) ( ऑफसेट बटन दबाने के बाद स्क्रीन के नीचे बाई ओर से पहला बटन (WEAR) दबाएं,  ) 3.Geometry offset( ज्यामेटरी  ऑफसेट ) ( ऑफसेट बटन दबाने के बाद स्क्रीन के नीचे WORK के दाएं वाला बटन GEOMETRY दबाएं।  )

जानिए क्या है CNC और VMC मशीन में अंतर ।

CNC और VMC मशीन में क्या होता है अंतर? दोस्तो वैसे तो CNC और VMC मशीन दोनों एक ही तरह की होती है, दोनों एक ही सिद्धान्त पर कार्य करती है, किन्तु इसके बावजूद भी CNC और VMC मशीन में कुछ अंतर होते  है , आओ उन अंतरो के बारे में चर्चा करते हैं: 1) . CNC मशीन अधिकतम केवल दो अक्ष (Axis) X और Z पर ही कार्य करती है, जबकि  VMC मशीन न्यूनतम 3 व अधिकतम 5 व 7 अक्ष (AXIS) पर भी कार्य कर सकती है। 2).CNC मशीन में हम केवल गोल आकार(Round Shape) में ही किसी पीस (Product) को काट सकते है,जबकि वीएमसी मशीन पर हम अपने पीस को किसी भी आकार (गोलाकार, आयत, त्रिभुज आदि ) में   काट सकते हैैं  3) . CNC मशीन में हमारा पीस मशीन के स्पिंडल के साथ घूमता है और कटिंग करने वाला टूल अपनी जगह पर फिक्स रहता है जबकि,  VMC मशीन में   हमारा पीस  मशीन  की स्लाइड  के साथ  फिक्स किया जाता है और कटिंग करने वाला टूल मशीन के स्पेन्डल के साथ घूमता है। तो यही कुछ अंतर सीएनसी मशीन को वीएमसी मशीन से अलग बनाते हैं।

सीएनसी मशीन ऑफसेट। सीएनसी मशीन में ऑफसेट कैसे डालें?

दोस्तो सीएनसी मशीन में ऑफसेट का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।     तो आज हम जानेंगे की सीएनसी मशीन में ऑफसेट क्या होते  हैं? क्या होते है सीएनसी मशीन ऑफसेट: दोस्तो सीएनसी मशीन अपने उच्च गुणवत्ता ( precision quality)  के कार्य के लिए जानी जाती है, अपने प्रोडक्ट की  इस गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हमें प्रोडक्ट के साइज का विशेष ध्यान रखना होता है। प्रोडक्ट के साइज को बनाए रखने के लिए हमें सीएनसी मशीन में कुछ  डाटा डालने  पड़ते है,   इन्हीं डाटा को सीएनसी मशीन  के ऑफसेट कहते हैं।

जानिए क्या होती है सीएनसी मशीन और सीएनसी मशीन कैसे काम करती है।

Image
जानिए क्या होती है सीएनसी मशीन: दोस्तो अगर आप मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल फील्ड्  से हैं , तो आपने सीएनसी मशीन का नाम अवश्य ही सुना होगा। सीएनसी मशीन का पूरा नाम: दोस्तो सीएनसी का पूरा नाम कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (COMPUTER NUMERICAL CONTROL)  होता है।  सीएनसी मशीन  के आने से इंडस्ट्रीज में बहुत सारे कार्य जल्दी व  अधिक गुणवत्ता के साथ होने लगे हैं।   सीएनसी मशीन   खराद (LATHE) मशीन   का ही उत्तम  स्वरूप है। यह  खराद  मशीन  के मुकाबले अधिक तेजी व गुणवत्तापूर्वक कार्य करती है। सीएनसी मशीन कैसे कार्य करती है? अभी हमने जाना कि  सीएनसी मशीन क्या होती है  , अब हम जानेंगे की यह कार्य कैसे करती है। सीएनसी मशीन  संख्या पद्धति (NUMBER SYSTEM) के अनुसार कार्य करती है , इसमें Xअक्ष (X Axis)और Zअक्ष(Z Axis) होते हैं। सीएनसी मशीन की अपनी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज होती है, जिससे इसको कमांड मिलते है, और उन्हीं कमांड के अनुसार इसके पार्ट्स कार्य करते हैं।